शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई निरीक्षकों की कार्यप्रणाली से महापौर सौरभ थपलियाल बेहद खफा नज़र आये। शनिवार को सफाई निरीक्षकों की बैठक में महापौर ने निरीक्षकों को जमकर फटकार लगाई। घर-घर कूड़ा उठान को लेकर मिल रही शिकायतों और व्यवस्था की खामियों को लेकर मेयर सौरभ थपलियाल ने सफाई निरीक्षकों की जमकर क्लास ली और व्यवस्था में सुधार के लिए अल्टीमेटम दिया। महापौर ने दो टूक कहा कि यदि सफाई व्यवस्था में कहीं कोताही दिखी तो कारवाई के लिए भी तैयार रहें।
इस दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर वार्ड में कूड़ा उठान के लिए ट्रॉली की व्यवस्था सुनिश्चित हो और ट्राली के फेरे भी बदस्तूर चेक करवाये जाएं। उन्होंने सफाई निरीक्षकों से वार्ड वार जानकारी ली साथ ही सफाई व कूड़ा उठान में आने वाली समस्या के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही डोर टू डोर कूड़ा उठान के कार्य में लगी सनलाइट कंपनी को मेयर ने साफ तौर से कहा की वार्डों में कूड़ा उठान की व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए।
मेयर बोले निगम की जनता के प्रति है जवाबदेही , सफाई व्यवस्था डोर टू डोर कूड़ा उठान को लेकर लगातार मिल रही शिकायतें
दरअसल शहर की स्वच्छता को लेकर महापौर सौरभ थपलियाल द्वारा पहले भी सफाई निरीक्षकों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं , लेकिन इसके बावजूद भी डोर-टू-डोर कूड़ा उठान को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है। लिहाजा इन्हीं शिकायतों के मध्येनजर शनिवार को महापौर ने सफाई निरीक्षकों की बैठक ली। बैठक में महापौर ने सफाई निरीक्षकों को स्पष्ट तौर से कह डाला कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो फिर सफाई निरीक्षकों की जवाबदेही भी तय की जाएगी।



