आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी की जिम्मेदारी को बढ़ाते हुए अब उन्हें मुख्यमंत्री का अपर सचिव भी बनाया गया है। मौजूदा दायित्वों के साथ साथ अब IAS अधिकारी बंशीधर तिवारी मुख्यमंत्री के अपर सचिव की जिम्मेदारी को भी संभालेंगे। मौजूदा वक्त में बंशीधर तिवारी अपर सचिव सूचना , डीजी सूचना व उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनके प्रशासनिक अनुभव व कार्य दक्षता को देखते हुए ये अहम जिम्मेदारी दी गई है।
अपने काम के जरिये बनाई पहचान , बेहद सरल स्वभाव के अधिकारी
IAS अधिकारी बंशीधर तिवारी बेहद ही सरल और शालीन व्यक्तित्व के अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं और साथ ही अपनी बेहतरीन कार्यशैली के चलते सीएम धामी के पसंदीदा अधिकारियों में शुमार हैं। ये ही वजह है कि अब उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।



