हरिद्वार: उत्तराखंड में हर साल सावन के महीन में कांवड़ मेला लगता है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांवड़िएं हरिद्वार हरकी पैड़ी गंगा जल लेने के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान हरिद्वार में मेला प्रारंभ होने के साथ ही जनपद में कांवड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे सड़क मार्गों पर भारी भीड़ हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने 27 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने अपने आदेश में कहा कि कांवड़ मेले की शुरुआत होने की वजह से रोजाना कांवड़ियों की संख्या अत्यधिक बढ़ रही है। ऐसे में रूट डायवर्जन और कई मार्गों को बंद करना पड़ रहा है। छात्रों और स्थानीय लोगों को परेशानी न हो इसलिए स्कूलों को बंद किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस आदेश में 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक हरिद्वार के तमाम आंगनबाड़ी को भी बंद करने के निर्देश दिए हैं।