उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम के अहम पड़ाव धराली में खीर गाढ़ में बादल फटने के चलते आये उफान और सैलाब ने धराली में भारी नुकसान किया है। धराली बाजार को भारी नुकसान पहुंचा है। सैलाब की जद में कई भवन , होमस्टे और होटल के आने की सूचना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की जानकारी ली है और अधिकारियों को आपदा राहत कार्यों में युद्ध स्तर से जुटने के निर्देश दिए हैं।
घटना दोपहर के वक्त की बताई है जब गंगोत्री धाम के अहम पड़ाव धारली के बीचों बीच बहने वाले खीर गाढ़ में अचानक से सैलाब आ गया। जलप्रलय इतना तेज था कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। मलबे में कई भवन-होमस्टे-होटल जमींदोज होने की खबरें हैं। घटना की सूचना मिलने के साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों को तत्काल बचाव एवं राहत कार्य में युद्ध स्तर से जुटने निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि ” धारली उत्तरकाशी क्षेत्र में बादल फटने से हुए नुकसान का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ, जिला प्रशासन व अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। इस संबंध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं। ”



