पौड़ी : गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने बुधवार को अपनी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पौड़ी जिले के आपदा प्रभावित सैंजी गांव व नौठा बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद अनिल बलूनी ने राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित लोगों से मुलाकात की। सांसद अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से आपदा में प्रभावित लोगों को अग्रिम सहायता राशि के चैक सौंपे व प्रभावितों को आश्वासन दिया कि आपदा की इस विषम घड़ी में आपका बेटा आपका भाई आपके साथ मजबूती से खड़ा है। सांसद अनिल बलूनी ने आपदा में क्षतिग्रस्त हुए घर,सड़क व पुल शीघ्र बनाए जाने का भरोसा दिलाया और कहा कि इसके अलावा भी हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।
इसके अलावा अनिल बलूनी ने जिला प्रशासन को आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित राहत प्रदान करने व मूलभूत सेवाओं को शीघ्र सुचारु करने की दिशा में तेजी से काम करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सांसद अनिल बलूनी ने जनपद पौड़ी के कलगडी गांव में फ्लैश फ्लड के कारण क्षतिग्रस्त हुए 20 मीटर स्पान के Steel Truss ब्रिज के पुनर्निमाण कार्य का निरीक्षण किया। कलगडी पुल का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि इस पुल को बहुत जल्द आवागमन हेतु शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी सांसद अनिल बलूनी के साथ मौजूद रहे।



