देहरादून : गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी शुक्रवार को गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोटद्वार विधानसभा में पहुंचे। इस दौरान सांसद अनिल बलूनी ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इसके अलावा कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से जुड़े तमाम विषयों के संदर्भ में विभिन्न विभागों की बैठक भी ली। इस बैठक में कोटद्वार नगर निगम के मेयर शैलेंद्र रावत, भाजपा कोटद्वार के जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल व भाजपा के पूर्व प्रवक्ता बिपिन कैंथोला भी मौजूद रहे।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान कोटद्वार एवं आसपास के क्षेत्रों से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं, सड़क निर्माण, यातायात व्यवस्था, संचार नेटवर्क, नगर विकास, कानून-व्यवस्था एवं जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर सांसद अनिल बलूनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध ढंग से पूरे हों, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विभागों के बीच आपसी समन्वय और नियमित मॉनिटरिंग होना बेहद आवश्यक है लिहाजा इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि विभागों के बीच आपसी समन्वय रहे ताकि जनहित से जुड़े कार्यों या विषयों का शीघ्र समाधान निकाला जा सके। सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि “हमारा प्रयास है कोटद्वार को एक व्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक नगर के रूप में विकसित किया जाए, जहाँ नागरिकों को और भी बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।”



