हरिद्वार: हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने से पहले त्रिवेंद्र रावत ने मां गंगा की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।
पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत हर की पैड़ी पहुंचे और हर की पैड़ी में पूजा अर्चना करने के साथ ही मां गंगा से आशीर्वाद भी मांगा। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता भी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के साथ मौजूद रहे। पूजा अर्चना करने के बाद त्रिवेंद्र रावत अपना नामांकन करने के लिए रवाना हुए। वही इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के साथ उनकी धर्मपत्नी और दोनों पुत्री भी मौजूद रहीं।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का दावा, प्रदेश की पांचों सीटों पर फिर खिलेगा कमल, हर सीट पर 5 लाख पार होगा जीत का अंतराल
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दावा किया है कि प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों पर बीजेपी फिर से कमल खिलाएगी और हर सीट पर जीत का अंतर 5 लाख के पार होगा। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड की जनता का आशीर्वाद मिलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश की बागडोर संभालेंगे। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से जो लगाव है उसी का नतीजा है कि आज उत्तराखंड में बड़े तेजी के साथ विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। हर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ी है।