बहुत जल्द बीजेपी लोकसभा चुनाव के अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने वाली है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दावेदारों के नाम का पैनल दिल्ली दरबार में लेकर गए हैं। पार्टी शीर्ष नेतृत्व इसपर मंथन के बाद बहुत जल्द उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी करेगा।
इस बीच अपनी दावेदारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है। दावेदारी को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ” मैं कोई दावेदार नहीं हूँ , मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूँ पार्टी के काम के लिए इधर-उधर जाता रहता हूँ , तो लोग सुझाव देते हैं कि आप भी दावेदारी करो , पार्टी हमारे यहां निर्धारित करती है हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो भी निर्धारित करती है हम उसका पालन करते हैं ”।
जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की सूची, नामों पर सस्पेंस बरकरार
लोकसभा चुनाव में किसका पत्ता कटता और और किसका बेड़ा पार होता है फिलहाल ये बीजेपी हाईकमान के सिवा और कोई नहीं जानता। इस बात पर भी अभी सस्पेंस बना हुआ है कि सिटिंग गेटिंग का फॉर्मूला चलता है या फिर नए चेहरे चुनाव मैदान में नज़र आते हैं। लेकिन यह कयास जरूर लगाए जा रहे हैं कि नए चेहरे भी मैदान में नजर आ सकते हैं। अब इन नए चेहरों में किसकी लॉटरी लगेगी फिलहाल ये कह पाना अभी मुमकिन नहीं है।