देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व बीजेपी विधायक व वर्तमान में उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का निधन हो गया है। गहतोड़ी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और देहरादून के अस्पताल में भर्ती थे। बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश गहतोड़ी से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना था।
आपको बता दें कि कैलाश गहतोड़ी ने टनकपुर से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अपनी सीट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए छोड़ दी थी। धामी को विधानसबा चुनाव में खटीमा विधानसभा से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद धामी ने टनकपुर से चुनाव जीता था।
वन विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रिय मित्र और बड़े भाई श्री कैलाश गहतोड़ी जी के निधन का पीड़ादायक समाचार सुन स्तब्ध हूं। कैलाश जी का जाना संगठन, प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।
इस असीम कष्ट को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा हूँ। आपने अपना पूरा जीवन… pic.twitter.com/kay9iC0xeH
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 3, 2024



