गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के पाबौ ब्लॉक के कलगड़ी गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-121 पर बना स्टील ट्रस ब्रिज बीते दिनों हुई अतिवृष्टि के चलते आये फ़्लैश फ्लड से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके चलते आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया था और लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी । इस ब्रिज के शीघ्र पुनर्निर्माण के संबंध में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी और इस ब्रिज के शीघ्र पुनर्निर्माण का अनुरोध किया था।
इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को यथाशीघ्र पुनर्निर्माण के संबंध में निर्देश दिए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों व इंजीनियर्स ने तत्काल इसपर काम शुरू किया और बहुत कम समय में यह ब्रिज बनकर तैयार हो गया और आम जनता के आवागमन के लिए भी खोल दिया गया।
गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने गढ़वाल की जनता की तरफ से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है साथ ही इस काम में लगे इंजीनियर और श्रम वीरों को भी धन्यवाद किया है।



