शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए देहरादून नगर निगम ने दूनवासियों से सहयोग की अपील की है। जहां एक तरफ निगम की ओर से सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अतिरिक्त वाहनों को लगाया जा रहा है तो वहीं दूनवासियों से अपील की जा रही है कि वे गीले और सूखे कचरे को पृथक कर निगम द्वारा अधिकृत वाहनों को दें।
कचरा उठान व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर निगम देहरादून परिसर से महापौर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त नमामि बंसल के द्वारा स्वच्छता सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शहर 25 डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों एवं ग्रीन गार्बेज उठान ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इन 25 वाहनों का उपयोग नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर ठोस अपशिष्ट (Solid Waste) एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्थित गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स (GVPs) से कचरा संग्रहण हेतु किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का विशेष उपयोग बागवानी अपशिष्ट (Horticulture Waste) एवं हरित अपशिष्ट (Green Waste) के पृथक संग्रहण एवं निस्तारण हेतु किया जाएगा, जिससे मिश्रित कचरे की समस्या में कमी आएगी एवं अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया और अधिक प्रभावी बन सकेगी।
इस अवसर पर महापौर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त नमामि बंसल ने नगर निगम के स्वच्छता विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ करें और आमजन को भी स्रोत पर ही कचरे के पृथक्करण (Source Segregation) हेतु निरंतर जागरूक करते रहें।
नगर निगम देहरादून नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों से निकलने वाले कचरे को गीला एवं सूखा अलग-अलग करके निर्धारित समय पर निगम की अधिकृत गाड़ी को दें एवं स्वच्छता अभियान में सहयोगी बनें।



