उत्तरकाशी : धराली में आई भीषण आपदा के बाद अब राहत एंव बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सेना , आईटीबीपी, एसडीआरएफ , एनडीआरएफ, जिला व पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर पर लोगों की जिंदगी बचाने व उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की मुहिम में जुटे हुए हैं। हेलीकॉप्टर की मदद से यात्रियों व फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। अब तक 274 लोगों को गंगोत्री एवं अन्य क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है जिसमें सभी सुरक्षित है। सचिव आपदा प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि 274 लोगों को गंगोत्री एवं अन्य क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है तथा सभी सुरक्षित हैं। इनमें गुजरात के 131, महाराष्ट के 123, मध्य प्रदेश के 21, UP के 12, राजस्थान के 6, दिल्ली के 7, आसाम के 5, कर्नाटक के 5, तेलंगाना के 3 तथा पंजाब के 01 लोग है। सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं व इनको उत्तरकाशी व देहरादून लाया जा रहा है।
उत्तरकाशी में कैंप कर मुख्यमंत्री खुद कर रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग , चिनूक से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट लाये गए यात्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद उत्तरकाशी में कैंप कर रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनीटरिंग कर रहे हैं ताकि राहत और बचाव कार्यों में लगी सभी एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल बनाकर युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला यात्रियों व लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा जा सके। राहत बचाव कार्यों के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है जिसके जरिए यात्रियों को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तक लाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू किए गए यात्रियों से बातचीत कर उनका हाल भी जाना इसके अलावा अस्पताल में भर्ती लोगों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली।



