दिल्ली : उत्तरकाशी के धराली में कुदरत के कहर ने भारी तबाही मचाई है। सेना, आइटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व जिला प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हालत का पल पल का अपडेट ले रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड भाजपा के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। सांसद अनिल बलूनी, सांसद त्रिवेंद्र रावत , सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह व सांसद अजय भट्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हैं।
सोशल मीडिया पर मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए सांसद अनिल बलूनी ने पोस्ट किया कि “प्रधानमंत्री उत्तरकाशी में आई इस भीषण विपदा से मर्माहत, शोकाकुल और व्यथित हैं। वे स्वयं राहत एवं बचाव कार्य की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की तमाम एजेंसियां राहत बचाव एवं पुनर्वास के कार्य में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार धराली सहित सभी आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है साथ ही केंद्र सरकार उत्तराखंड को इस आपदा से लड़ने और बाहर निकलने में हर तरह से मदद दे रही है। प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से कहा कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र के अतिवृष्टि और भूस्खलन के इलाकों में रह रहे लोगों से संपर्क में रहे एवं उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहें। ”
दरअसल आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार उत्तराखंड की पूरी मदद कर रही है। आपदा से उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। कहीं सड़क बाधित है तो कहीं वाशआउट आउट हो चुकी है। जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। हालांकि सेना , आईटीबीपी , एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान राहत बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। हेलीकाप्टर के जरिये भी राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।



