आखिरकार धाकड़ धामी के धाकड़ फैसले ” समान नागरिक संहिता ” पर भाजपा ने भी हामी भर ली है। रविवार को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मध्येनजर भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा के संकल्प पत्र मोदी की गारंटी में बीजेपी ने धामी सरकार के समान नागरिक संहिता कानून पर अपनी मुहर लगा दी है और समान नागरिक संहिता लागू करने का संकल्प लिया है।
दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले समान नागरिक संहिता लाने का वादा किया जिसे चुनाव जीतने के बाद पूरा किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जिसमें समान नागरिक संहिता विधेयक को पास किया गया। अब भाजपा ने भी लोकसभा चुनाव के मध्येनजर जारी अपने संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने का संकल्प लिया है। दरअसल समान नागरिक संहिता पहले से ही भाजपा के एजेंडे में रहा है। और सीएम धामी ने इसपर पहल करते हुए खुद को भी बीजेपी की राष्ट्रीय राजनीति में अग्रिम पंक्ति में ला खड़ा किया है।
सीएम पुष्कर धामी ने किया ट्वीट

बीजेपी की राष्ट्रीय राजनीति में धामी का बढ़ा है कद
अपने फैसलों के जरिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी के राष्ट्रीय राजनीति में अपने कद को और ज्यादा बढ़ा दिया है , और बीजेपी की दूसरी पंक्ति के कद्दावर नेताओं की सूची में खुद को शुमार कर लिया है। बीजेपी की राजनीति में सीएम पुष्कर धामी ने अपनी एक अलग और लंबी लकीर भी खींच डाली है। सीएम धामी जहां एक तरफ बीजेपी की टॉप लीडरशिप की गुड़ बुक में शामिल हो गए हैं तो वहीं जनता के बीच भी अपनी एक अलग पहचान भी बना चुके हैं।



