देहरादून: सोमवार को सचिवालय में धामी कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। कैबिनेट की बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव रखे जा सकते हैं। जिन पर बैठक में चर्चा की जाएगी।
बैठक में चर्चा के बाद उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली एक्ट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। जिसके बाद दंगे करने वालों की संपत्ति से नुकसान की भरपाई की जाएगी।
बैठक में ट्री प्रोटेक्शन एक्ट 1976 में भी बदलाव को मंजूरी दी जा सकती है। इस बदलवा के बाद निजी भूमि पर पेड़ काटने के लिए एनओसी नहीं चाहिए होगी। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से एनओसी लेने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे कई अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है।