देहरादून: चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में अपना पूरा जोर लगाया। प्रचार थमने से पहले भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन में धाकड़ धामी की धमक भी नजर आई। सीएम पुष्कर धामी ने सौरभ थपलियाल के समर्थन में रोड शो किया। बीजेपी महानगर कार्यालय से रोड शो की शुरुआत हुई जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा। रोड शो गांधी पार्क , घंटाघर होता हुआ पल्टन बाजार पहुंचा जहां पर पुष्प वर्षा के जरिये जोरदार स्वागत किया गया। रोड शो में सीएम पुष्कर धामी के अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व सतपाल महाराज भी मौजूद रहे। इसके अलावा बीजेपी विधायक बृजभूषण गैरोला , विधायक खजानदास, विधायक विनोद चमोली , विधायक सविता कपूर , भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भी मौजूद रहीं।

शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन

सौरभ ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर की थी और आज चुनाव प्रचार का समापन भी शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलन के शहीद आंदोलनकारियों को शीश झुकाकर नमन कर किया। सौरभ ने कहा कि हमारे लिए शहीद स्मारक सदैव प्रेरणा का स्थान रहा है राज्य आंदोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बलिदानियों का स्मरण करके हम सुंदर विकसित उत्तराखंड का संकल्प लेते हैं। राज्य आंदोलन में उत्तराखंड का प्रत्येक व्यक्ति आंदोलित रहा है। उन्होंने कहा मुझ जैसे एक छोटे से युवा को भी इस महान आंदोलन का सहभागी बनने का सौभाग्य मिला है।मुजफ्फरनगर जैसा वीभत्स कांड मैने देखा है, उस पीड़ा को हम उत्तराखंडी कभी भूल नहीं सकते हैं। अगर हमें उस संघर्ष के प्रति सम्मान और आस्था रखनी है तो अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को राज्य के प्रति ईमानदारी से निभाना होगा। आज इसी प्रेरणा और संकल्प को शहीद स्थल पर मैंने और मेरे साथियों ने दोहराया है। देहरादून की जनता से अपील करते हुए सार्वजनिक प्रचार का समापन किया कि हम देहरादून को सुंदर, हराभरा, जन सुविधायुक्त , सुरक्षित और आदर्श नगर बनाएंगे।



