देहरादून: रविवार के सर्द मौसम, कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ का चुनाव प्रचार पूरी रफ्तार पर रहा। सौरभ थपलियाल ने रविवार को रायपुर विधानसभा के कई वार्डों में ताबड़तोड़ प्रचार किया। शुरुआत नेहरू कॉलोनी स्थित शहीद स्मारक पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान शहीद आंदोलनकारी रविंद्र सिंह रावत (पोलू) को श्रद्धासुमन अर्पित कर हुई । इसके बाद रायपुर विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक वार्डों में सौरभ ताबड़तोड़ प्रचार पर निकले।
इस दौरान सौरभ थपलियाल ने जनता से आशीर्वाद मांगा। सौरभ ने जनता को भरोसा दिलाया कि वे नगर सेवक के तौर पर हमेशा ही जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे और आमजन की भावनाओं के अनुरूप देहरादून को संवारने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद भी भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। जिस भी वार्ड में सौरभ प्रचार के लिए निकले बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उमड़ पड़े। युवाओं से लेकर , बुजुर्ग , मातृशक्ति सर्द मौसम के बावजूद प्रचार के मोर्चे पर जोश के साथ उतरे। सर्द मौसम में प्रचार पर उतरे कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए सौरभ थपलियाल ने कहा जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं का जोश देखने को मिल रहा है वो बता रहा है कि देहरादून नगर निगम में एक बार फिर से कमल खिलने जा रहा है।



