नानकमत्ता: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से सुबह – सुबह एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने आज सुबह गोली मार दी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोली मारने वालों की तलाश की जा रही है। लेकिन उनका अभी कोई सुराग नहीं लग सकता है।
सूत्र बताते हैं कि कई विवाद पुलिस को पता लगे हैं जिनकी जांच की जा रही है। बताते हैं कि बाबा तरसेम सिंह ने 20 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जान माल का खतरा भी बताया था।
जानकारी के अनुसार बाबा तरसेम सिंह आज सुबह करीब 6:30 बजे रोज की तरह ही गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद लंगर हॉल के बाहर बैठे थे। इसी बीच बाइक पर दो पगड़ी धारी आए और बाबा को गोली मारकर भाग निकले। बाबा तरसेम सिंह के दो गोली पेट और गर्दन पर लगी। गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई है। उनकी मौत की डॉक्टर ने पुष्टि की। घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगह डेरा समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के विरोध में बाजार व स्कूल बंद हैं। एसएसपी ने कहा हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द हमलावर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।