देहरादून: देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। विधायक हॉस्टल के पास किशोरी की लाश मिली है। सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच चुके हैं। पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना गुरुवार दोपहर की है। जानकारी के अनुसार नाबालिग किशोरी मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी। विधायक हॉस्टल के पास के ही एक फ्लैट में किशोरी एक फैमिली के घर पर काम करती थी। किशोरी की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।