देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शारदीय नवरात्रि के नवम् दिवस पर अपने शासकीय आवास पर अष्ट सिद्धियों की दात्री माँ सिद्धिदात्री की विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने समस्त लोक कल्याण हेतु प्रार्थना की और देवी स्वरूपा कन्याओं का सम्पूर्ण विधि-विधान से पूजन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आदिशक्ति माँ भगवती समस्त प्रदेशवासियों का कल्याण करें और उन्हें सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें।” उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे नवरात्रि के इस पावन अवसर पर माँ दुर्गा की भक्ति में लीन रहें और समाज में सकारात्मकता फैलाने का प्रयास करें।
सीएम की इस आराधना से प्रदेशवासियों में धार्मिक उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं और माँ सिद्धिदात्री से प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री धामी की इस पहल से न केवल धार्मिक भावनाएँ जागृत हुईं, बल्कि समाज में एकजुटता और सकारात्मकता का भी संचार हुआ है। उनके नेतृत्व में प्रदेश के विकास और कल्याण के प्रति लोगों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।