रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में बादल फटने की घटना के चलते मलबा आने से कुछ क्षेत्रों में नुकसान की सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित किए जा रहे हैं।
गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने जिलाधिकारी से बातचीत कर हालात की जानकारी ली है। सांसद बलूनी ने प्रभावितों लोगों तक हर संभव मदद तत्काल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि मुश्किल की इस घड़ी में हम प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं। राहत एंव बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे हैं। सांसद बलूनी ने कहा कि वे स्वयं जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं।
फिलहाल बादल फटने के चलते हुए नुकसान की प्रारंभिक सूचना के मुताबिक
स्यूर : एक मकान क्षतिग्रस्त होने एवं वाहन (बोलेरो) बहने की सूचना।
बड़ेथ, बगडधार, तालजामनी : गांव के दोनों ओर गदेरे में पानी और मलबा आने की सूचना।
किमाणा : खेती की भूमि एवं सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर व मलबा आने की सूचना।
अरखुण्ड : मछली तालाब एवं मुर्गी फार्म बहने की सूचना।
छेनागाड़ (बाजार क्षेत्र) : बाजार में मलबा भरने एवं वाहनों के बहने की सूचना।
छेनागाड़ डुगर गांव : कुछ लोगों के गुमशुदा होने की सूचना।
जौला बड़ेथ : कुछ लोगों के गुमशुदा होने की सूचना।
जिला प्रशासन प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता एवं सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। राहत व बचाव कार्यों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं।



