देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी ने प्रदेश को औद्योगिक उन्नति की राह पर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, “उनके द्वारा किए गए विकासात्मक कार्य हमारे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।”
मुख्यमंत्री धामी ने नारायण दत्त तिवारी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड ने कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किए हैं। उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए उनके दृष्टिकोण और संघर्ष को सराहा।इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित थे, जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की महानता को याद किया।