रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उखीमठ से प्रदेश की शीतकालीन यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
सीएम धामी ने शीतकालीन यात्रा की शुरुआत से पहले उखीमठ में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा के आयोजन से क्षेत्र की आर्थिकी सशक्त होगी और यहां के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।मुख्यमंत्री ने इस यात्रा को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय व्यवसायों को भी मजबूती मिलेगी।