उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उत्तराखण्ड की संस्कृति व सरोकारों को लेकर भी चर्चा हुई। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी बड़ी बेटी कृति की मुहिम हिमालयन थ्रेड्स द्वारा डिजायन किया श्री बद्री केदार थीम पर बना मफलर भेंट किया इसके साथ ही पिरूल से बनी सामग्री भेंट की।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने X पर पोस्ट किया कि पिरूल का ऐसा सुंदर इस्तेमाल देखकर पीएम मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त की। व्यस्तता के बीच मुलाकात का समय देने के लिए त्रिवेंद्र रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।



