हल्द्वानी: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा और आगजनी की घटना के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोईद को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। मलिक का बेटा भी 8 फरवरी से फरार चल रहा था।
बता दें कि, 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई आगजनी की घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में है। यह घटना तब घटित हुई जब नगर निगम और पुलिस की टीम बनभूलपूरा में अवैध मदरसे को हटाने गई थी। इस दौरान उपद्वियों ने टीम पर पथराव के साथ हमला भी कर दिया, इतना ही पुलिस थाने कों भी आग के हवाले कर दिया था। इस पूरे घटनाक्रम के कुल 6 लोगों की मौत हुई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इतना ही नहीं पुलिस के जवान सहित नगर निगम के कर्मचारियों को गंभीर रूप से चोटें आई।