देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शुक्रवार यानी 30 अगस्त को प्रदेश के 8 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले में में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके चलते लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है, जबकि शेष जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।