चमोली: बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर रात 9 बजकर 7 मिनट पर बंद होंगे। आज 12 अक्टूबर को श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कपाट बंद होने की तिथि आज विजय दशमी के अवसर पर बद्रीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना पश्चात समारोहपूर्वक तय की गई।
शीतकाल के लिए बद्रीनाथ के कपाट बंद होने के बाद भगवान बद्रीनारायण योग-ध्यान बद्री में दर्शन देते हैं। बता दें कि योग-ध्यान बद्री पंच बद्री में से एक है। ऐसा कहा जात है कि चमोली जिले में समुद्रतल से 1920 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर की स्थापना पांडवों के पिता राजा पांडु ने की थी।