देहरादून: उत्तराखंड में मानूसन की बारिश का सिलसिला जारी है. पहाड़ी जिलों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी मंगलवार को भारी से भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में जिले में भारी से भारी बारिश के आसार हैं. जिसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है.