हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के नाम पर हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को देहरादून पुलिस ने बिना साइलेंसर लगी 15 वाहनों को सीज किया।
वहीं हरिद्वार पुलिस भी डाक कांवड़ के कुशल प्रबंधन को लेकर सतर्क मोड पर है। हरिद्वार पुलिस ने प्रेशर हॉर्न/बिना साइलेंसर के चल रहे दोपहिया वाहनों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।
डाक कांवड़ के कुशल प्रबंधन पर हरिद्वार पुलिस सतर्क
🔅प्रेशर हॉर्न/बिना साइलेंसर के चल रहे दोपहिया वाहनों पर कसा जा रहा है शिकंजा
🔅अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 64 सीज, बिना वैध काग़ज़ात 34 वाहनों के चालकों से ₹31000/- संयोजन शुल्क वसूला@uttarakhandcops pic.twitter.com/ZlDi0PqsoF
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) July 28, 2024
हरिद्वार पुलिस ने अपने इस अभियान के दौरान 64 वाहनों को सीज कर दिया है तो बिना वैध काग़ज़ात 34 वाहनों के चालकों से ₹31000/- संयोजन शुल्क वसूला है।