देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को छह विधायकों ने मुलाकात की। मिलने वाले सभी विधायक भाजपा के हैं। मिलने वाले विधायकों में भाजपा विधायक विनोद चमोली, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, विधायक शिव अरोड़ा, विधायक आदेश चौहान, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल एंव विधायक सरिता आर्य हैं। सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अलग-अलग मुलाकात की है। लेकिन इन मुलाकातों ने सियासी फिजाओं में चर्चा के बाजार को फिर से गरमा दिया। क्या एक के बाद एक , एक ही दिन में छह विधायकों का सीएम धामी से मिलना एक संयोग है , क्या ये मुलाकातें सामान्य हैं या फिर माजरा कुछ और ही है।
वैसे तो विधायकगण मुख्यमंत्री से अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर या फिर अन्य विषयों को लेकर मुलाकात करते ही रहते हैं , लेकिन राज्य के मौजूदा सियासी समीकरणों के बीच इन मुलाकातों के मायने निकाला जाना स्वाभाविक है।एक ही दिन में छह-छह विधायकों का मिलना क्या सामान्य है ! इन मुलाकातों के सियासी मायने भी टटोल जा रहे हैं। दरअसल सियासी गलियारों में यह चर्चाएं भी है की नवरात्र के मौके पर धामी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है ऐसे में इन मुलाकातों को कैबिनेट विस्तार की हवाओं से भी जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल मौजूदा वक्त में सीएम धामी की कैबिनेट में पांच मंत्रीपद खाली पड़े हैं। इस तरह की चर्चा है कि खाली पड़े मंत्री पदों को अब भरने की करवाया चल रही है हालांकि अभी यह पुष्ट नहीं हो पाया है कि खाली पड़े मंत्री पद नवरात्र में भर ही दिए जाएंगे , लेकिन सियासी फिजाओं में यह बात जरूर तैर रही है कि अब-जब बीजेपी के प्रदेश संगठन की घोषणा हो ही चुकी है तो उम्मीद नवरात्र में धामी कैबिनेट की खाली सीटें भी भर दी जाएं।
चर्चाएं ये भी हैं कि जब पितृपक्ष के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है तो नवरात्र के मौके पर सीएम धामी की कैबिनेट का विस्तार भी हो ही जाएगा। 22 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही कि इस शुभ मुहूर्त पर कैबनेट की खाली सीटें भर दी जाएंगी, लिहाजा ऐसे में सरगर्मियां बढ़नी लाजमी है। हालांकि देखना होगा कि पिछले दो तीन सालों से शुभ मुहूर्त का इंतज़ार कर रही खाली सीटों को भरे जाने का मुहूर्त इस बार निकल पाता है या नहीं।



