चंपावत: चंपावत में गुरुवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले की लाइफ लाइन माने जाने वाला टनकपुर चंपावत एनएच शुक्रवार को स्वाला के पास भारी मलबा आने से बंद हो गया। जिस वजह से कई वाहन और यात्री रास्ते में ही फंस गए। वहीं प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है।
प्रशासन की ओर से लोहाघाट से ट्रैफिक को डायवर्ट कर बाया देवीधुरा हल्द्वानी की तरफ भेजा जा रहा है। हाईवे बंद होने से लोहाघाट से रोडवेज की अधिकतर बसो का संचालन नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही सड़क खुलने के इंतजार में कई यात्री बस अड्डे में ही फंसे हुए हैं।
लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार पत्थर और मलबा गिर रहा हैं। जिसके कारण हाईवे खोलने में दिक्कत आ रही है। बारिश के चलते जिले में सभी नदी नाले उफान पर हैं। जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से बारिश में यात्रा न करने और सुरक्षित स्थानों पर रहने के साथ ही नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की जा रही है।



