देहरादून: पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं कि पौड़ी लोकसभा सीट से हार को सामने देखते हुए भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है। और इसी बौखलाहट का नतीजा है कि उन्हें अब केंद्र की एजेंसियों में उलझाने का काम किया है।
गणेश गोदियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्हें इनकम टैक्स की तरफ से तीन समन भेजे गए हैं। एक उनके नाम है एक उनकी पत्नी के नाम है और एक उनकी फर्म के नाम पर भेजा गया है और 22 तारीख को उन्हें बुलाया गया है। गणेश गोदियाल ने सीधे-सीधे भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि गढ़वाल लोकसभा सीट में जब भाजपा को अपनी हर सामने दिखाई दे रही है तो ऐसे में भाजपा ने अब उन्हें केंद्र की एजेंसियों में उलझाने का काम किया है। गणेश गोदियाल ने कहा कि मैं मानता हूं कि केंद्र की सरकार मुझे जीतने न देने के लिए पूरे प्रयास करेगी , लेकिन गढ़वाल की जनता मुझे हारने नहीं देगी मेरा ऐसा विश्वास है।
बीजेपी ने किया पलटवार बोले महेंद्र भट्ट , घबरा क्यों रहे हैं, राजनीतिक मुद्दा बनाने की नहीं आवश्यकता
कांग्रेस के पौड़ी लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने उन्हें मिले इनकम टैक्स के समन को लेकर बीजेपी को आरोपों के कटघरे में खड़ा किया है , तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी कहा है कि जब उनको अपनी संपत्ति का ब्यौरा नामांकन में देना है तो फिर क्यों घबरा रहे हैं। इनकम टैक्स भी गलत व्यक्ति पर हाथ नहीं डालेगी। उन्हें इनकम टैक्स के आगे अपना पक्ष रखना चाहिए। इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की आवश्यकता नहीं है। इनकम टैक्स के मानक सभी फॉलो करते हैं ।



