देहरादून : देहरादून में तेजी से फैल रहे अवैध प्लॉटिंग के धंधे पर नकेल कसने के लिए एमडीडीए ने ताबड़तोड़ अभियान चला रखा है। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एमडीडीए का बुलडोजर लगातार चल रहा है। शनिवार को जस्सोवाला क्षेत्र में लगभग 22 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एमडीडीए ने बड़ी कार्रवाई की।
एमडीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी प्लाटिंग व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि अवैध प्लाटिंग, अवैध कॉलोनी विकसित करना और बिना अनुमति संरचनाएँ खड़ी करना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण की जिम्मेदारी है कि शहर का नियोजित विकास सुनिश्चित किया जाए। प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण और अनाधिकृत प्लाटिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़कर अवस्थित बसावट बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि आज की कार्रवाई प्राधिकरण की शून्य सहिष्णुता नीति का हिस्सा है। जो भी लोग बिना स्वीकृति प्लाटिंग कर रहे हैं नियमों को नजरअंदाज करके निर्माण कर रहे हैं उन्हें चेतावनी है ऐसी गतिविधियां तुरंत बंद करें नहीं तो कठोर कार्रवाई होगी, उन्होंने कहा कि एमडीडीए का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।



