नई दिल्ली/ चमोली : उत्तराखंड के सीमांत जिले के सुदूरज क्षेत्र चमोली जिले के स्वाड गांव में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने के संबंध में अब केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से भी पत्र जारी कर दिया गया है। केंद्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से अग्रिम कार्रवाई किये जाने के संबंध में पत्र जारी किया गया है। पिछले दिनों केंद्रीय कैबिनेट ने चमोली जिले के स्वाड गांव में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने को मंजूरी दी थी और अब केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से भी इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र सांसद अनिल बलूनी के विशेष प्रयासों से चमोली के स्वाड गांव को केंद्रीय विद्यालय मिला है।
दरअसल स्वाड सीमांत चमोली जिले के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित एक ऐसा गांव है जो कि सैनिक बाहुल्य गांव के नाम से भी अपनी अलग पहचान रखता है। इस गांव के हर घर से कोई न कोई सेना से जुड़ा हुआ है। हालांकि इस क्षेत्र में पिछले लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय की मांग हो रही है। जब स्थानीय लोगों ने गढ़वाल सांसद के समक्ष अपनी मांग रखी तो गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने इस दिशा में प्रयास किये और अब उनके ये प्रयास रंग ला रहे हैं। केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आवश्यक कार्यवाही के लिए इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।
पत्र को साझा करते हुए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने लिखा कि ‘ चमोली जिले के स्वाड़ गांव में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु मैं लगातार प्रयासरत था। मुझे आप सभी को बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा स्वाड़ गांव में केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति के बाद अब केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भी इसके लिए निर्देश पत्र जारी कर दिया है। अब वो दिन दूर नहीं जब हमारे सैनिक बाहुल्य क्षेत्र स्वाड़ में केंद्रीय विद्यालय का संचालन शुरू होगा और यह विधालय स्वाड़ सहित आस पास के क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अहम भूमिका निभाएगा। स्वाड़ में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु वर्षों से अथक प्रयास कर रहे सभी लोग साधुवाद के पात्र हैं, मैं उनका भी आज अभिनंदन करता हूँ।’



