देहरादून : अब नवरात्र भी आ गए हैं लेकिन अभी सीएम धामी की कैबिनेट में खाली पड़े मंत्री पदों को भरे जाने की कोई सुगबुहाट भी नहीं महसूस हो रही। इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पितृपक्ष में अपनी टीम की घोषणा कर डाली और अब नवरात्र में टीम ने अपना कार्यभार भी संभाल लिया लेकिन धामी कैबिनेट में खाली पड़े मंत्री पदों को भरने का शुभ मुहूर्त कब आएगा पता नहीं चल पा रहा। कितने मुहूर्त आये और कितने ही निकल गए लेकिन कैबिनेट में खाली पड़ी सीटों को भरने का मुहूर्त अभी तक भी न आया। पिछले दिनों बड़े जोरों से सुगबुगाहट हुई थी कि बस अब तो खाली सीटें भरने ही वाली है लेकिन तब भी ना भर पाई थी।
47 के प्रचंड बहुमत के बावजूद भी धामी कैबिनेट में मौजूदा वक्त में पांच मंत्री पद रिक्त पड़े हुए हैं। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या खाली पड़े मंत्री पदों को भरे जाने के लिए बीजेपी टॉप लीडरशिप की हरी झंडी नहीं मिल पा रही है या फिर मामला प्रदेश स्तर पर ही अटका हुआ है। हर बार जब भी खाली सीटें भरने को लेकर चर्चाएं शुरू होती हैं तो विधायकों की उम्मीद भी बढ़ जाती है। बीजेपी में एक से बढ़कर एक काबिल विधायक हैं जिनमें पूरी क्षमता भी है और अनुभव भी। लेकिन उनके अनुभव का लाभ सरकार में कब लिया जाएगा शायद विधायकगण भी इसी पसोपेश में हैं। हालांकि यह देखने वाली बात होगी की खाली पड़े मंत्री पदों को भरने का शुभ मुहूर्त इस नवरात्रि में निकल भी पाता है या फिर किसी अन्य मुहूर्त का ही इंतजार होता रहता है।



