देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर रहे जहां उन्होंने उत्तराखंड में आई आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा की, प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना , और राहत बचाव कार्यों में जुटे जवानों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया।
हरिद्वार लोकसभा सांसद व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड आगमन प्रदेशवासियों के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता और समर्पण का प्रतीक है। प्रभावित परिवारों के बीच उनकी उपस्थिति से न केवल राहत कार्यों में नई गति आएगी बल्कि लोगों में आशा और विश्वास का संचार भी होगा। उनका उत्तराखंड आना देवभूमि की जनता के साथ अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक है। सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन से उत्तराखंड इस संकट से उबरकर एक मजबूत और सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर होगा।
दरअसल पिछले दिनों उत्तराखंड में आई आपदा ने भारी तबाही मचाई। उत्तरकाशी के धराली , चमोली के थराली , पौड़ी के नौठा क्षेत्र , उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में प्राकृतिक आपदा से काफी नुकसान हुआ है। कहीं सड़क वाश आउट हो गई , कहीं भवन जमींदोज हो गए , कहीं जानमाल की क्षति हुई ,कहीं निर्माण कार्यों को नुकसान पहुंचा। आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड की बराबर मदद की। अब स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड आकर हालात की समीक्षा की और जनता को भरोसा भी दिलाया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड की पूरी मदद करेगी।



