पौड़ी : बीते दिनों पौड़ी जिले के तलसारी गांव के युवक जितेंद्र कुमार द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी। मंगलवार को गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी जितेंद्र के गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। सांसद अनिल बलूनी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और उन्हें भरोसा दिया कि दुख की इस घड़ी में वे परिवार के साथ हैं और यथासंभव सहयोग करेंगे। सांसद अनिल बलूनी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। इस दौरान सांसद अनिल बलूनी के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद थे।



