थराली (चमोली) : गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने सोमवार को चमोली जिले के थराली क्षेत्र के अंतर्गत आपदाग्रस्त इलाके का दौरा किया। सांसद अनिल बलूनी ने थराली, चेपडूगांव व आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान सांसद अनिल बलूनी ने प्रभावित परिवारों और राहत शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम जानी। इसके साथ ही लोगों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े हैं और जो भी मदद की आवश्यकता होगी हर सभंव मदद की जाएगी।
इसके अलावा सांसद अनिल बलूनी ने जिलाधिकारी के साथ क्षेत्र में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को प्रभावित लोगों तक समय पर हर संभव सहायता पहुंचाने उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट बनाने के भी निर्देश दिए।
सांसद अनिल बलूनी ने लोगों को भरोसा दिया की आपदा की इस विषम घड़ी में हम सब लोग आप सभी के साथ मजबूती से खड़े हैं और आपकी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।



