देहरादून : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्पअर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में पार्टी नेताओं ने उनके विचारों और आदर्शों व सिद्धांतों पर अपने विचार रखे।
इस मौके पर हरिद्वार लोकसभा सांसद व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अटल जी न सिर्फ एक प्रखर वक्ता और दूरदर्शी नेता थे बल्कि उत्तराखंड राज्य के प्रणेता भी रहे। उनका संपूर्ण जीवन समर्पण, त्याग और राष्ट्र सेवा की अमिट गाथा है। सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि अटल जी के विचार और कार्य हमें राष्ट्र हित में दृढ़ संकल्प और निष्ठा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। अटल जी की अमूल्य विरासत हमारे पथ को अलोकित करती रहेगी और आने वाली पीढियों तक राष्ट्रसेवा की ज्योति जलाती है।
सांसद व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा अटल जी ऐसी शख्सियत थे जिन्हें पक्ष विपक्ष सभी सुनते और सराहते थे। वर्तमान परिस्थितियों के सापेक्ष उन्होंने पोखरण परीक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि लंबे समय से परमाणु परीक्षण राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के चलते अटका हुआ था , लेकिन वैचारिक और नीतिगत रूप से दृढ़ एक प्रधानमंत्री वाजपेयी जी ने दुनिया के विरोध की परवाह नहीं करते हुए परीक्षण कराया। उन्होंने कहा कि उनका विशाल व्यक्तित्व दूरदर्शी विचार नैतिक आचरण और सुशासन के स्थापित सिद्धांत हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।



