हरिद्वार : हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र रावत ने मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है , मृतक श्रद्धालुओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सांसद त्रिवेंद्र रावत ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।
भगदड़ के दौरान घायल हुए श्रद्धालुओं का हालचाल जानने सांसद त्रिवेंद्र रावत अस्पताल पहुंचे और घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिया साथ ही चिकित्सकों से भी घायलों की हालत की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि कुशल चिकित्सकों की देखरेख में घायलों का समुचित उपचार चल रहा है। प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन पूरी तत्परता से राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। सांसद त्रिवेंद्र रावत ने आश्वस्त किया कि इस संकट की घड़ी में हर पीड़ित परिवार के साथ हम पूरी मजबूती और संवेदनशीलता के साथ खड़े हैं। सांसद त्रिवेंद्र रावत के साथ हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन कौशिक भी मौजूद रहे। विधायक मदन कौशिक ने घायलों का हालचाल जाना और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।



