देहरादून नगर निगम का हर्रावाला , वार्ड 97 कूड़ा निस्तारण की दिशा में नगर निगम का पहला मॉडल वार्ड बन गया है। मंगलवार को महापौर सौरभ थपलियाल ने हर्रावाला वार्ड स्थित स्वच्छता केंद्र का निरीक्षण किया।महापौर ने स्वच्छता केंद्र का मुआयना कर कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को देखा। हर्रावाला वार्ड देहरादून का ऐसा पहला मॉडल वार्ड है, जहां इस वार्ड के घरों से उठने वाले कूड़े का निस्तारण यहीं के स्वच्छता केंद्र में होता है।एनजीओ वेस्ट वॉरियर्स के माध्यम से ये स्वच्छता केंद्र संचालित किया जा रहा है। इस वार्ड से प्रतिमाह औसतन 80 मैट्रिक टन ठोस कचरा स्रोत पर ही गीले व सूखे कचरे के रूप में अलग-अलग एकत्रित किया जाता है,जो स्वच्छता प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
हर्रावाला वार्ड 97 में 1389 घरों एवं 105 वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से नियमित रूप से वेस्ट वॉरियर्स की टीम द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण किया जाता है। यह पहल देहरादून में ठोस कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में एक उदाहरण बनकर उभरी है, जो अन्य वार्डों और शहरों के लिए भी प्रेरणादायक साबित हो सकती है।
मेयर सौरभ थपलियाल का कहना है इस तरह के प्रयास बेहद सराहनीय हैं और अन्य वार्डों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। मेयर की माने तो देहरादून नगर निगम का प्रयास है कि दून शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए जो भी प्रयास हों वो प्रयास किये जायें। इसके साथ ही नगर निगम को दूनवासियों के सहयोग की भी बेहद जरूरत है। घरों में गीला और सूखा कचरा एकत्रित कर निगम द्वारा अधिकृत वाहनों को दिया जाए। कचरा सड़क किनारे या फिर स्थानों(कचरा पॉइंट) पर न फेंका जाए बल्कि कचरा उठान के कार्यों में लगे वाहनों को दिया जाए। मेयर सौरभ थपलियाल की माने तो देहरादून शहर से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में कचरा निकलता है। नगर निगम का लगातार प्रयास है कचरा प्रबंधन बेहतर ढंग से हो ताकि सफाई व्यवस्था बेहतर बनी रहे और ग्रीन दून क्लीन दून का संकल्प पूरा हो।



