ग्रीन दून क्लीन दून के अपने संकल्प को पूरा करने की दिशा में अब महापौर सौरभ थपलियाल पूरे एक्शन में नज़र आ रहे हैं। सोमवार को मेयर सौरभ थपलियाल व नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कारगी , देहरादून स्थित निर्माणाधीन मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण कर रही कंपनी रासा द्वारा ट्रांसफर स्टेशन की कार्यप्रणाली का ट्रायल प्रस्तुत किया गया। महापौर सौरभ थापलियाल ने कंपनी को निर्देश दिए कि 5 दिनों के भीतर ट्रांसफर स्टेशन को पूरी तरीके से सुचारु किया जाए। ट्रांसफर स्टेशन के सुचारू होने के बाद दूनवासियों की एक बड़ी समस्या का भी हल होगा। दरअसल अभी तक देहरादून शहर का सारा कचरा कारगी चौक के निकट ट्रांसफर स्टेशन पर खुले में इकट्ठा किया जाता है जिससे आसपास दुर्गंध फैलने के साथ गंदगी भी फैली रहती है। इसके अलावा हाईवे से सटे होने के चलते गंदगी के कारण बहुत ही नकारात्मक छवि भी बनती थी। लेकिन अब मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन के सुचारू होने के बाद स्थिति बदलेगी।
बोले महापौर सौरभ, दून शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प होगा पूरा
महापौर सौरभ थपलियाल का कहना है की निकाय चुनाव के दौरान पार्टी द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र में स्पष्ट किया गया है की देहरादून शहर की स्वच्छता और हरियाली को बनाए रखने की दिशा में काम किया जाएगा और संकल्प को पूरा करने की दिशा में अब काम शुरू हो चुका है। दून वासियों को बेहतर साफ सफाई मिले ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बेहतर सुविधा मिले इसका लगातार प्रयास रहेगा। देहरादून शहर की स्वच्छता व सफाई व्यवस्था हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। महापौर सौरभ थपलियाल का कहना है कि ग्रीन क्लीन दून के मिशन को पूरा करने के लिए दूनवासियों से भी सहयोग लिया जायेगा और अपने शहर को साफ स्वच्छ बनाने की दिशा में मिलकर काम किया जाएगा।



