बात चाहे राज्य स्तर की करें या फिर राष्ट्रीय स्तर की , भाजपा में सीएम पुष्कर धामी का कद काफी बढ़ गया है। सीएम धामी एक मजबूत नेता के तौर पर खुद को स्थापित करने में सफल साबित हो रहे हैं। अपने काम के जरिये धामी ने न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बनाया है बल्कि शीर्ष नेतृत्व के भरोसे को जीत उनकी गुड़ बुक में भी खुद को शामिल कर दिया है। अपने फैसलों के जरिये सीएम पुष्कर धामी बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का विश्वास हासिल करने में भी कामयाब रहे हैं। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीएम धामी के आग्रह पर पीएम नरेंद्र मोदी महज एक महीने के अंतराल में ही दूसरी बार उत्तराखण्ड पहुंचे जो दर्शाता है कि सीएम पुष्कर धामी ने शीर्ष नेतृत्व के मनमस्तिष्क में अपनी मजबूत छवि बना ली है। अपने कामों के जरिये भी धामी ने अपने प्रतिद्वंदियों के सामने भी ऐसी लंबी लकीर खींच डाली है जिसे पार करना आसान नहीं।
सीएम धामी के कार्यकाल में सर्वाधिक बार देवभूमि आये पीएम मोदी
सीएम पुष्कर धामी ने केंद्रीय नेतृत्व में अपनी मजबूत पैठ बना ली है जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक के सीएम धामी के कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी सर्वाधिक बार देवभूमि उत्तराखण्ड आये हैं। शायद ही किसी हिमालयी राज्य में पीएम मोदी के इतने दौरे लगे हों। जब भी सीएम पुष्कर धामी आग्रह करते हैं पीएम मोदी उत्तराखण्ड चले आते हैं। अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं की जनवरी अंत में पीएम मोदी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने देहरादून आए और मार्च के शुरुआती सप्ताह में ही पीएम मोदी मुखबा पहुंचे। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर ही पीएम मोदी मानसखंड कॉरिडोर का शुभारंभ करने कुमाऊं पहुंचे और आदि कैलाश की यात्रा की। इसके अलावा जागेश्वर धाम में भी पूजा अर्चना की। केदारनाथ जी , बद्रीनाथ जी के दर्शनों के साथ ही देश की सरहद के पहले गांव माणा में पीएम मोदी ने प्रवास भी किया।



