रुद्रप्रयाग: 17 दिसंबर 2024 को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भैरवनाथ मंदिर परिसर में एक व्यक्ति को जूतों के साथ घूमते हुए और हाथ में डंडा पकड़े हुए मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़ करते हुए देखा गया। वीडियो में यह स्पष्ट रूप से नजर आ रहा था कि व्यक्ति मंदिर में धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है, जिसके बाद रुद्रप्रयाग पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया और एक एफआईआर दर्ज की।
वायरल वीडियो के आधार पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने कोतवाली सोनप्रयाग में अभियोग पंजीकृत किया है। संबंधित व्यक्ति, ठेकेदार और कंपनी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को आहत करने) और 331 (गृहभेदन) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में यह पता चला कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में लगी गावर कंपनी का मजदूर है।
रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि वीडियो थोड़ा पुराना है, और संबंधित घटना केदारनाथ धाम के पास स्थित भैरवनाथ मंदिर में घटित हुई थी। पुलिस ने इस मामले में सज्जन कुमार और संबंधित ठेकेदार तथा गावर कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया है।