नई टिहरी: घनसाली-भिलांगना ब्लॉक के हिंदाव क्षेत्र में लोगों को आतंकित करने वाले आदमखोर गुलदार को वन विभाग की शूटर टीम ने देर रात मार गिराया। विगत एक माह से विभागीय शूटरों की टीम इस आदमखोर गुलदार की तलाश में जुटी हुई थी, जो पहले ही तीन मासूमों की जान ले चुका था। गुलदार को भोड़गांव गदेरे के पास ढेर किया गया।
रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया कि यह गुलदार लगभग सात वर्ष पुराना और मादा था। शव का पोस्टमार्टम कर उसे जलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि इस गुलदार ने हिंदाव क्षेत्र में 22 जुलाई, 29 सितंबर और 19 अक्टूबर को तीन मासूमों को अपना शिकार बनाया था, जिसके बाद इलाके में भय का माहौल बना हुआ था।
आदमखोर गुलदार के मारे जाने के आदेश मिलने के बाद वन विभाग ने शूटरों की विशेष टीम को तैनात किया था, जिसके बाद उसे आखिरकार ढेर किया गया। अब इस घटना से क्षेत्रवासियों में राहत की लहर है, लेकिन लोग वन विभाग के खिलाफ भी आक्रोशित थे।