देहरादून: उत्तराखंड के चार जिलों में आज भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए आवाजाही हिदायत बरतने की अपील की है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों के कुछ क्षेत्रों पर भारी बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बाकी अन्य जनपदों में भी हल्की बारिश की संभावना है.