मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र में आम मतदाता की भांति लाइन में लगकर मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह खटीमा स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र पर पहुँचे और एक सामान्य मतदाता की तरह कतार में लगकर वोट डाला। वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि आप भी सुदृढ़ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बड़ी संख्या में मतदान करें।

उन्होंने विशेषकर पहली बार वोट डाल रहे युवाओं से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर देश के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने पहले मतदान, फिर जलपान का भी संदेश दिया।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने परिवारजनों के साथ देहरादून के डिफेंस कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे और उनकी धर्मपत्नी ने किया मतदान , लोकतंत्र के महापर्व में लिया हिसा।

टिहरी और पौड़ी में दूल्हा दुल्हन शादी के मंडप से सात फेरे लेकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी अपनी भागेदारी सुनिश्चित करने पहुंचे मतदान केंद्र।





