हरिद्वार: चुनावी शोर थमने से ठीक पहले प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में अपना पूरा जोर लगा दिया। प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया , रोड शो किये , जनसभाएं की और अपनी पूरी ताकत चुनाव मैदान में झोंक दी। हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ज्वालापुर और झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश विश्व गुरू बनने की और अग्रसर है, भारत विश्व का सिरमौर बने इसके लिए हमें वोट करना है। इस बार का मतदान विकसित भारत निर्माण के लिए होना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ आज अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है यही कारण है कि आज हर कोई भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बोल रहा है क्योंकि भाजपा द्वारा हर वर्ग के लोगों का सर्वांगीण विकास हो रहा है।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले , देश की समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम निर्णय लिए , युवा , महिला , गरीब , किसान के लिए काम करेगी सरकार
हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश की समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा की युवा , महिला, गरीब किसान ये चार जातियां है जिनकी समृद्धि के लिए सरकार हमेशा काम करेगी। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मुझे हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है आपका आशीर्वाद चाहिए। त्रिवेंद्र कहां की हरिद्वार के विकास , समृद्धि , शिक्षा , स्वास्थ्य और बाढ़ सुरक्षा के साथ ही किसानों को उन्नत किस्म के बीज अपने किसानों को प्रदान करने के लिए मैं हर समय तत्पर रहूंगा। त्रिवेंद्र ने कहा शहर और गांव इनका विकास एक दूसरे पर निर्भर करता है , दोनों की आर्थिक समृद्धि यह मेरा मिशन होगा।