देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी ने लोगो की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा अच्छी खबर सामने आई है। ₹ मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 14 और 15अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर पर्वतीय जिलों में बारिश का अनुमान लगाया गया है। इस के साथ ही राज्य के कुछ मैदानी इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि जैसी गतिविधियां भी देखने को मिल सकती है।
बताते चलें कि देहरादून सहित उत्तरकाशी, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, चमोली और अल्मोड़ा जिले में चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।



