हरिद्वार: हरिद्वार में बच्चा चोरी होने की घटनाऐं लगातार बढ़ रही हैं। घटना मंगलवार की है। नीतू अपने पति छोटू निवासी लालजीवाला अपने एक साल के बच्चे को नाईसोता घाट पर अपनी बड़ी बेटी के पास छोड़कर खाना लेने के लिए गई थी। जब नीतू खाना लेकर जब वापस लौटी तो बच्चा वहां से गायब मिला। महिला ने जब बच्चे की तलाश की तो पता चला बच्चे का अपहरण हो गया है। महिला ने मामले को लेकर पुलिस को इसकी सूचना दी।
हरिद्वार पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति बच्चे को गोद में लेकर जाते हुए दिखा। इसके साथ ही एक महिला भी फुटेज में नजर आ रही है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है। उधर बच्चा खो जाने के बाद से महिला का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें हरकी पैड़ी में बीते सप्ताह भी उत्तर प्रदेश निवासी 3 साल की मासूम बच्ची का अपहरण हुआ था। हालांकि पुलिस ने उस मामले में आरोपी को रुड़की से गिरफ्तार कर बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया था। आरोपित ने पूछताछ में बताया था की उसने बच्ची का अपहरण भीख मंगवाने के लिए किया है।



